Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रांस हिमालय की जैव विविधता पर सोलन में हैकॉथॉन

सोलन, 28 मई (निस) भारतीय प्राणी सर्वेक्षण विभाग (जेडएसआई) के 110 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ट्रांस-हिमालय की जैव विविधता संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन 110-घंटे की हैकाथॉन का आयोजन किया गया। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण क्षेत्रीय केन्द्र सोलन की ओर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोलन के पाइनवुड बड़ोग में आयोजित जेएसआई के हैकाथॉन कार्यक्रम में भाग लेते प्रतिभागी।
Advertisement

सोलन, 28 मई (निस)

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण विभाग (जेडएसआई) के 110 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ट्रांस-हिमालय की जैव विविधता संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन 110-घंटे की हैकाथॉन का आयोजन किया गया। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण क्षेत्रीय केन्द्र सोलन की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि शूलिनी विश्वविद्यालय सोलन के प्रोफेसर और निदेशक (योजना) डॉ. जे. एम. जुल्का ने किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. एच. एस. बनयाल, एसोसिएट प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, हि. प्र. विश्वविद्यालय शिमला रहे। भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (हाई अल्टीट्यूट) क्षेत्रीय केन्द्र सोलन की प्रभारी अधिकारी डॉ. अवतार कौर सिद्धू ने अपने स्वागत भाषण में गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिभागियों, उपस्थित लोगों और सम्मानित निर्णायक मंडल का स्वागत किया गया। हैकाथॉन में 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से प्रत्येक में अधिकतम तीन सदस्य थे। इन टीमों में लद्दाख, कारगिल, राजौरी, दिल्ली, कोलकाता, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे व्यापक भौगोलिक क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व था। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अलावा एचपी यूनिवर्सिटी शूलिनी यूनिवर्सिटी, डॉ. वाई.एस. परमार यूनिवर्सिटीनौणी और इंटरनल यूनिवर्सिटी बड़ू साहिब जैसे संस्थानों से 150 से अधिक शिक्षाविद, रिसर्च स्कॉलर और सभी स्तरों के छात्रों (पीएच.डी., स्नातकोत्तर और स्नातक) ने भी भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
×