Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण उपलब्ध करवायेगी सरकार : सुक्खू

शिमला, 31 दिसंबर(हप्र) मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने तथा बागवानों की आय बढ़ाने की दिशा में अनेक निर्णय ले रही है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा 1 जनवरी से बागवानी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 31 दिसंबर(हप्र)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ करने तथा बागवानों की आय बढ़ाने की दिशा में अनेक निर्णय ले रही है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा 1 जनवरी से बागवानी उपज विपणन एवं प्रसंस्करण निगम (एचपीएमसी) के माध्यम से सस्ती दरों पर बागवानी उपकरण, खाद और कीटनाशक उपलब्ध करवाए जाएंगे। बागवनी क्षेत्र के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि एचपीएमसी ने अपने मुनाफे को 15 प्रतिशत से घटाकर नौ प्रतिशत किया है, जिससे सेब उत्पादकों की सस्ते व गुणात्त्मक उत्पादों तक पहुंच संभव हुई है। इसके अतिरिक्त, एचपीएमसी ने किसानों को सस्ती दरों पर जरूरी सामान उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से उत्पादक कंपनियों से सीधी खरीद करने के लिए 38 समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ‘व्यवस्था परिवर्तन’ की भावना से कार्य कर रही है और प्रत्येक निर्णय जनकल्याण के लिए लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान उत्पादक संगठनों के सहयोग से किन्नौर के भावानगर, चिड़गांव के समीप संदासू, जुब्बल के अणु, शिमला के चौपाल व खड़ापत्थर, सोलन जिला के जाबली, मंडी के सुन्दरनगर तथा रामपुर बुशहर के दत्तनगर में ग्रेडिंग व पैकिंग हाउस, वातानुकूलित व शीत भण्डार स्थापित किए जाएंगे।

Advertisement

दिव्यांगों को एक और सौगात देने की तैयारी

हिमाचल की सुक्खू सरकार नव वर्ष में प्रदेश के दिव्यांगों को एक और सौगात देने की तैयारी में है। समाज के कमजोर वर्गों व बेसहारा बच्चों को सुखाश्रय योजना के तहत चिल्ड्रन ऑफ स्टेट का दर्जा देने के बाद अब मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों खासतौर पर गूंगे व बहरे बच्चों के लिए अलग से स्कूल व कॉलेज खोलने की योजना बनाई है। योजना को अमलीजामा पहनाने के मकसद से मुख्यमंत्री ने सोलन व शिमला जिलों के उपायुक्तों को भूमि तलाशने को कहा है। दोनों जिलों में 40-40 बीघा भूमि चिन्हित होने के बाद सरकार इस पर दिव्यांगों, गूंगे-बहरे बच्चों के लिए स्कूल व कॉलेज खोलेगी।

Advertisement
×