फिलहाल ईस्ट इंडिया होटल कंपनी के पास ही रहेगा वाइल्ड फ्लावर होटल का संचालन
शिमला, 27 मार्च (हप्र) होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल का संचालन फिलहाल ईस्ट इंडिया होटल कंपनी के पास ही रहेगा। यह कंपनी तब तक इस होटल का संचालन कर सकेगी जब तक इसके संचालन के लिए नई टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं...
Advertisement
शिमला, 27 मार्च (हप्र)
होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल का संचालन फिलहाल ईस्ट इंडिया होटल कंपनी के पास ही रहेगा। यह कंपनी तब तक इस होटल का संचालन कर सकेगी जब तक इसके संचालन के लिए नई टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से हाईकोर्ट को बताया गया कि वह मौजूदा समय में इस होटल का संचालन करने में असमर्थ है और टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ समय लगेगा।
Advertisement
इसलिए इस बीच संपत्ति के बेहतर उपयोग के लिए सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि इस होटल का संचालन मौजूदा कंपनी द्वारा होटल का स्वामित्व सरकार को सौंपने के बाद जारी रखा जाए। होटल के स्वामित्व से जुड़े मामले में कोर्ट को बताया गया कि 31 मार्च को होटल का स्वामित्व सरकार को सौंप दिया जाएगा और इस होटल से जुड़े शेयरों का स्वामित्व हाईकोर्ट के आगामी आदेशों पर निर्भर करेगा।
Advertisement
×