मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक : राम कुमार चौधरी : The Dainik Tribune

मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक : राम कुमार चौधरी

मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक : राम कुमार चौधरी

मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी कृष्णगढ़ (कुठाड़) में दरगाह ओला पीर बाबा मेला समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए। -निस

बीबीएन, 26 मई (निस)

मुख्य संसदीय सचिव रामकुमार चौधरी ने ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ (कुठाड़) में एक दिवसीय दरगाह ओला पीर बाबा मेला समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। चौधरी ने कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी परम्पराओं और संस्कृति की धरोहर को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी का यह दायित्व है कि वो अपनी धरोहर को संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्मरण रखना होगा कि अपनी परम्पराओं, संस्कृति और हस्तशिल्प को संरक्षित रखकर ही विकास के मार्ग पर आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि आगामी वर्षों में दून विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश में आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए उन्हें सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग चाहिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ के प्रधान कैलाश शर्मा, उप प्रधान पुष्पेन्द्र, दाढ़वा के प्रधान रमेश ठाकुर, मेला समिति के प्रधान मनोज कुमार, अरुण सेन, सूरत राम, मदनलाल शर्मा, इंद्र सेन ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व