Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हिमाचल में कई जिलों के डीसी बदले

17 आईएएस अफसरों के तबादले
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शिमला, 27 अप्रैल(हप्र)

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 आईएएस और चार एसपीएस अधिकारियों के बदले किए हैं।

Advertisement

सरकार ने आईएएस अधिकारी व आयुष विभाग के निदेशक डॉ. निपुण जिंदल को निर्दशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस लगाया है। वह एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। बिलासपुर के डीसी आबिद हुसैन सादिक को तब्दील कर हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। वह राकेश प्रजापति को इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज कम स्पेशल सेक्रेट्री रोहित जमवाल को सरकार ने तब्दील कर निदेशक आयुष लगाया है।

सेटलमेंट ऑफिसर शिमला डिविजन प्रदीप कुमार ठाकुर को तब्दील कर नेशनल हेल्थ मिशन में मिशन डायरेक्टर के पद पर तैनाती दी गई है। वह प्रियंका वर्मा का स्थान लेंगे। प्रियंका वर्मा को सिरमौर का डीसी लगाया गया है। प्रियंका वर्मा सुमित खिमटा का स्थान लेंगी। सिरमौर के डीसी सुमित खिमटा को तब्दील कर निर्दशक एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक लगाया गया है।

हिमाचल प्रदेश एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक रीमा कश्यप को तब्दील कर निदेशक भाषा, कला एवं संस्कृति लगाया गया है। वह हिमाचल प्रदेश कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के सचिव का कार्यभार भी देखेंगी। लाहौल स्पीति के डीसी राहुल कुमार को तब्दील कर डीसी बिलासपुर के पद पर तैनाती दी गई है। राहुल कुमार के स्थान पर किरण भढ़ाना को डीसी लाहौल स्पीति लगाया गया है। किरण भड़ाना इससे पहले एससी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग में निदेशक के पद पर तैनात थी। धर्मशाला में नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल को तब्दील कर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में प्रबंध निदेशक लगाया गया है। वह आदित्य नेगी को इस पद के अतिरिक्त कार्यभार से पदभार मुक्त करेंगे। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित को तब्दील कर महिला एवं बाल विकास विभाग में निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। राजस्व विभाग में निदेशक लैंड रिकॉर्ड के पद पर तैनात कुमारी रितिका को नगर निगम धर्मशाला में कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। वह धर्मशाला स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक व कार्यकारी अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्य भार भी देखेंगी। एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर को तब्दील कर अतिरिक्त उपायुक्त एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए बिलासपुर लगाया गया है। एसडीम बिलासपुर के पद पर तैनात अभिषेक कुमार गर्ग को अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए हमीरपुर के पद पर तैनाती दी गई है। वह नगर निगम हमीरपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी विजय वर्धन को सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में सचिव के पद पर तैनात किया है। तैनाती का इंतजार कर रही रूपिंदर कौर को एसडीएम मंडी लगाया गया है। तैनाती का इंतजार कर रहे आईएसएस अधिकारी डॉक्टर राजदीप सिंह को एसडीम बिलासपुर के पद पर तनाती दी गई है।

प्रदेश सरकार ने 4 एचएएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं। शिमला में एसपीवी स्मार्ट सिटी में महाप्रबंधक के पद पर तैनात पंकज शर्मा को शिमला में ही एडीएम लॉ एंड आर्डर लगाया गया है। शिमला में सहायक बंदोबस्त अधिकारी के पद पर तैनात मनीष कुमार सोनी को धर्मशाला में आरटीओ के पद पर तैनाती दी गई है। वर्तमान में अंडर ट्रांसफर मनोज कुमार तृतीय अब लाहौल स्पीति के एसडीएम के रूप में ही तैनात रहेंगे। इसी तरह एसडीएम आनी के पद पर अंडर ट्रांसफर अमित कलथाइक को अब किन्नौर में एसडीएम रिकांगपिओ के रूप में तैनाती दी गई है। अंडर ट्रांसफर कुलवंत सिंह पोटन को अब एसडीएम देहरा लगाया गया है।

Advertisement
×