Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कांग्रेस एकजुट, जल्द घोषित होंगे चारों उम्मीदवार : ठाकुर रामलाल

शिमला, 20 मार्च (हप्र) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल ने कहा है कि जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के चारों लोकसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिमला, 20 मार्च (हप्र)

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल ने कहा है कि जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश के चारों लोकसभा सीटों पर पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है और प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस विजय परचम लहरायेगी। ठाकुर रामलाल ने बुधवार को शिमला में मीडिया के साथ अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अभी छह बागी विधायकों का मामला देश की सर्वोच्च अदालत में लंबित है। उन्होंने कहा हालांकि चुनाव आयोग ने इन छह विधानसभा क्षेत्रों में भी चुनाव की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि अदालत से अंतिम फैसला आने के बाद ही इन छह विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों व चुनाव के बारे कुछ कहा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों के लिये भी पूरी तरह तैयार है। ठाकुर रामलाल ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी पर साफ किया कि वह पहले भी एक बार इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके है। उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने पहले कभी इस संसदीय क्षेत्र से पार्टी टिकट के लिए आवदेन किया था और न ही अब किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी आलाकमान व सीईसी ही करती है। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और उन्हें जो भी आदेश होता है, उसका वह पालन करेंगे।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के चलते कांग्रेस आलाकमान ने सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिये प्रदेश में छह सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसकी बैठक होगी। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह मजबूत है और अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।

Advertisement
×