दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, सायना ठाकुर टॉप पर
धर्मशाला, 15 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार कुल 95,495 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 79.8 प्रतिशत बच्चे पास हुए। सबसे खास बात यह रही कि इस साल की टॉप-10 मेरिट सूची में 117 छात्रों ने जगह बनाई, जिनमें 88 बेटियां हैं। सरकारी स्कूलों से 20 और निजी स्कूलों से 97 छात्र-छात्राएं टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हुए। कांगड़ा जिले की सायना ठाकुर ने 696 अंक (99.43 प्रतिशत) के साथ पहला स्थान हासिल किया।
सोलन की रिदिमा शर्मा 695 अंक (99.29 प्रतिशत) के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर बिलासपुर की मुदिता शर्मा और पर्निका शर्मा रहीं, जिन्होंने 694 अंक (99.14 प्रतिशत) पाए। बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा ने बताया कि इस बार छात्रों को मार्कशीट और प्रमाण पत्र डिजी नाकर के ज़रिए मिलेंगे, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।