एक सप्ताह में चालू होगा चरनिया-कीरतपुर पुल
दो साल बीत जाने पर चरनिया-कीरतपुर नदी का नया पुल सिरे नहीं चढ़ सका जिसके चलते यहां पर अस्थाई पुल बनाया गया। पुल के दोनों तरफ रोजाना वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता...
Advertisement
दो साल बीत जाने पर चरनिया-कीरतपुर नदी का नया पुल सिरे नहीं चढ़ सका जिसके चलते यहां पर अस्थाई पुल बनाया गया। पुल के दोनों तरफ रोजाना वाहनों की कतारें लगी रहती हैं। घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। वहीं, जानकारी के मुताबिक कीरतपुर नदी के ऊपर पिछले करीब दो साल से चल रहा निर्माण कार्य अब आखिरी चरण में है। सड़क की फाइनल लेयर का काम चल रहा है। अब एक सप्ताह में कभी भी पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। प्रतिदिन इस मार्ग से करीब 35 हजार से ज्यादा छोटे, बड़े वाहन निकलते हैं। एनएचएआई शिमला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद शर्मा का कहना है कि नवंबर-दिसंबर में नई एजेंसी फोरलेन का कार्य शुरू कर सकती है जिसकी जल्द प्रक्रिया शुरू होगी।
Advertisement
Advertisement
×