2070 तक भारत में 50 करोड़ रह जाएंगे हिन्दू : तोगड़िया
बीबीएन, 16 अप्रैल (निस)
अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद हिमाचल इकाई का कार्यकर्ता सम्मेलन बद्दी के महाराणा प्रताप नगर में संपन्न हुआ। इसमें एएचपी के अंतर्राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए।
वहीं राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार, ओजस्विनी महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्षा रजनी ठुकराल, प्रदेश मन्त्री रामजी सिंह विशिष्ठ अतिथि रहे। प्रवीण तोगड़िया ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमारा सप्त संकल्प उद्देश्य है जिसमें पहला सम्पूर्ण हिन्दुओं को बहुमत बनाकर रखना, दूसरा जनसंख्या नियन्त्रण कानून, तीसरा समान नागरिक संहिता, चौथा पांच करोड़ बंग्लादेशियों को भारत से बाहर करना, पांचवां हर हिन्दू हिन्दू से ही खरीददारी करें, छठा हिन्दू को रोजगार देना और सातवां सभी के तीन बच्चे हों। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज, हिन्दू राष्ट्र और हिन्दू धर्म भगवान ने बनाया है । इसलिए यह दिव्य है, शास्वत है, भव्य है और सृष्टि के प्रारम्भ से है।
उन्होंने कहा कि 2000 साल पहले पूरी दुनिया में हिन्दू था लेकिन आज दुनिया की 800 करोड़ की आबादी में केवल 100 करोड़ हिन्दू बचे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि 2070 तक भारत में हिन्दूओं की जनसंख्या घटकर 50 करोड़ रह जाएगी । उन्होंने हिन्दुओं का बहुमत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि हर हिन्दू परिवार को प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हर गांव, मोहल्ला और नगर की कालोनी में एकत्रित होकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
इस अवसर पर बद्दी नगर संयोजक हरिओम सिंह ठाकुर, तरसेम चौधरी, कमलेश मेवाड़ा, रामजी तिवारी, शम्भू कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, नागेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र सिंह, राजेश जिंदल, डाॅ. श्रीकांत शर्मा, शिव कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार, नन्द मोहन, ओजस्विनी नगर अध्यक्ष सोनिया सिंह, लक्ष्मी सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।