4 जून को मुंबई लौट जाएंगी भाजपा प्रत्याशी : विक्रमादित्य
मंडी,17 मई(निस) लाहुल स्पीति के उदयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है जिसे न तो अपने धर्म का कोई ज्ञान है...
Advertisement
मंडी,17 मई(निस)
लाहुल स्पीति के उदयपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा ने एक ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारा है जिसे न तो अपने धर्म का कोई ज्ञान है और न ही प्रदेश के धर्म संस्कृति का। उन्होंने कहा कि वह इन दिनों चुनाव की शूटिंग पर आई हैं और 4 जून के बाद अपनी फिल्मी दुनिया में लौट जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में अपने वरिष्ठ नेताओं को जिस प्रकार दर किनार किया है उससे भाजपा के अंदर भी इस प्रत्याशी को लेकर बहुत बड़ा असंतोष है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास के एजेंडे को लेकर चुनाव मैदान में है जबकि भाजपा प्रत्याशी के पास क्षेत्र के विकास का कोई भी विजन नहीं है।
Advertisement
Advertisement
×