पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान
पांवटा-शिलाई नेशनल हाईवे 707 पर टला बड़ा हादसा
Advertisement
नाहन, 30 मई (निस)
शुक्रवार सुबह सिरमौर जिले के पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर उत्तरी गांव के पास भारी भूस्खलन हुआ। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थर और चट्टानों ने सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस दौरान एक कार भूस्खलन की चपेट में आने वाली थी, लेकिन हाईवे निर्माण में कार्यरत एक कर्मी की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। कार में सवार चार लोगों (जिसमें एक महिला भी शामिल थी) को कर्मी ने समय रहते बाहर निकाल लिया।
Advertisement
घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग जान बचाकर भागते दिख रहे हैं। हादसे के तुरंत बाद निर्माण कंपनी ने मलबा हटाकर एक घंटे में यातायात बहाल कर दिया। कंपनी के मैनेजर विजय कुमार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि पहाड़ी इलाकों में मामूली लापरवाही भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
Advertisement
×