Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एनवीएस भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा : 40 अभ्यर्थी नकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार

शिमला, देहरादून सहित कई केंद्रों पर नकल गिरोह सक्रिय, 4-12 लाख में डील की आशंका
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
शिमला, 19 मई (एजेंसी)

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की भर्ती परीक्षा के दौरान नकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए फर्जीवाड़ा करने के आरोप में करीब 40 अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकांश हरियाणा से संबंधित हैं और ये ब्लूटूथ, ईयरपीस जैसे उपकरणों से लैस थे।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा के दौरान न्यू शिमला केंद्र पर एक अभ्यर्थी की संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी गई। बार-बार शौचालय जाने पर तलाशी ली गई तो उसके पास से छोटा ईयरपीस और ब्लूटूथ डिवाइस बरामद हुआ। इसके बाद अन्य परीक्षार्थियों की जांच की गई तो कई के पास से भी ऐसे उपकरण मिले।

फर्जीवाड़े में 4-12 लाख रुपये तक की डील की आशंका

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ अभ्यर्थियों ने नकल कराने वाले अज्ञात लोगों को 4 से 12 लाख रुपये तक की रकम दी थी। पुलिस को संदेह है कि इस गड़बड़ी में किसी संगठित गिरोह की भूमिका हो सकती है। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

दूसरे की जगह परीक्षा देते धरा गया हरियाणा का संदीप

शिमला में ही एक अलग मामले में हरियाणा निवासी संदीप कुमार को अजय कुमार की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। परीक्षा निरीक्षक ने दस्तावेज जांच के दौरान फोटो और हस्ताक्षर में अंतर पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

उत्तराखंड में भी पकड़े गए नकलची

एनवीएस की यह परीक्षा देशभर में 1377 गैर-शिक्षण पदों के लिए आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के दो परीक्षा केंद्रों पर भी नकल के प्रयास सामने आए, जहां 17 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ पकड़ा गया है।

पांच प्राथमिकियां दर्ज, कार्रवाई जारी

पुलिस ने अब तक तीन दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों के खिलाफ पांच प्राथमिकियां दर्ज की हैं। मामले की जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द ही गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Advertisement
×