महाशिवरात्रि पर होगी ब्यास आरतीः रोहित
मंडी, 18 फरवरी (निस) देव आस्था से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की भव्यता को विस्तार देते हुए इस बार मंडी के सुप्रसिद्ध पंचवक्त्र मंदिर के समीप ब्यास आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा...
Advertisement
मंडी, 18 फरवरी (निस)
देव आस्था से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की भव्यता को विस्तार देते हुए इस बार मंडी के सुप्रसिद्ध पंचवक्त्र मंदिर के समीप ब्यास आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए यहां अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि मंडी के सुप्रसिद्ध शिवरात्रि महोत्सव को नया आयाम देते हुए इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की संध्या पर ब्यास आरती की जाएगी। इस आरती को विधिपूर्वक संपन्न करने के लिए काशी से पांच पुजारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किय़ा गया है। हालांकि भाग लेने वाले यह सभी पुजारी हिमाचल से भी संबंध रखते हैं।
Advertisement
Advertisement
×