पर्यटन की दृष्टि से बागा-सराहन क्षेत्र को किया जाएगा विकसित : सुक्खू
शिमला, 17 अप्रैल(हप्र)
मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कुल्लू जिला के आनी और बंजार क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों से अवगत करवाया।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के बागा-सराहन क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
प्रदेश सरकार की यह पहल स्थानीय युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्रदान करने में सहायक साबित होगी। एपीएमसी कुल्लू के अध्यक्ष राम सिंह और निरमंड व आनी क्षेत्रों की ग्राम पंचायतों के प्रधान भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे।
वहीं निर्वासित तिब्बत सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री पेनपा त्सेरिंग के नेतृत्व में आज सचिवालय में मुख्यमंत्री से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि धर्मगुरू दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर वैश्विक समारोह इस वर्ष जुलाई माह में शुरू होगा। यह समारोह एक वर्ष तक चलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस पावन अवसर पर शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ तिब्बत समुदाय से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उ
उधर एसएमसी अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के नेतृत्व में आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। एसएमसी अध्यापक संघ के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने संघ की विभिन्न मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी।