शिमला, 25 फरवरी (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण काे बढ़ावा देने के लिए लाेक निर्माण विभाग इस साल 225 किलोमीटर प्लास्टिक सड़कों का निर्माण करेगा।
विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए प्लास्टिक सड़क निर्माण का अपना लक्ष्य तय किया है। इसके तहत विभाग सभी उपमंडलाें में एक-एक किलोमीटर सड़क काे प्लास्टिक कचरे से पक्का करेगा। पिछले साल विभाग ने भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरे काे उपयाेग में लाते हुए सड़क निर्माण में इसे ठिकाने लगाया था।
विभाग ने पहली अप्रैल 2023 से 15 जनवरी 2024 तक 4259 किलो प्लास्टिक कचरे का उपयाेग सड़क निर्माण के लिये किया था। इस दाैरान विभाग ने 7580 किलोमीटर सड़क की टारिंग के दाैरान प्लास्टिक कचरे काे उपयाेग में लाया था जबकि 6500 किलोमीटर पैच वर्क में भी प्लास्टिक कचरे काे उपयाेग में लाया गया था। विभाग शहरी निकायाें से प्लास्टिक कचरा खरीद कर अपनी इस मांग काे पूरा करता है।
विभाग इसे अलग-अलग दर से निकायाें से खरीदता है और इसे सड़क निर्माण के दाैरान इस्तेमाल में लाता है।
इससे एक ओर जहां नगर निकायाें की प्लास्टिक कचरे की समस्या का समाधान हाे जाता है वहीं प्लास्टिक कचरा बेच कर वह चार पैसे भी कमा लेते है। वहीं यह पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काफी कारगर साबित हाे रहा है।