खेलो इंडिया यूथ बॉक्सिंग गेम्स में यशविन्द्र ने जीता सिल्वर मेडल
नरवाना (निस) : केएम कॉलेज नरवाना की बॉक्सिंग खेल नर्सरी के मुक्केबाज खिलाड़ी यशविन्द्र ने 5वें खेलो इंडिया यूथ बॉक्सिंग गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। बॉक्सिंग कोच वेद प्रकाश बड़नपुर ने बताया कि 5वें खेलो इंडिया यूथ बॉक्सिंग गेम्स पटना में आयोजित किए गए, जिसमें हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए इस्माइलपुर के यशविन्द्र पुत्र राजेन्द्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बॉक्सिंग कोच वेद प्रकाश बड़नपुर ने बताया कि यशविन्द्र ने 2 महीने पहले दिल्ली में आयोजित नेशनल स्कूल गेम्स में रजत पदक जीतकर 5वें खेलो इंडिया यूथ नेशनल गेम में अपना स्थान सुनिश्चित किया था। रजत पदक जीतने पर मुक्केबाज यशविन्द्र का गांव में पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया। जिला खेल अधिकारी रामपाल हुड्डा व केएम कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. मीनू ने मुक्केबाज खिलाड़ी यशविन्द्र को बधाई दी। फिजिकल प्रो. मेजर सुरेन्द्र कुमार, बॉक्सिंग कोच मनदीप नैन व हरियाणा नेशनल टीम के पूर्व कोच गुरमीत सिंह ने यशविन्द्र को शुभकामनाएं दीं।