एसडी कन्या स्कूल की यशिका प्रदेश में द्वितीय, कॉमर्स में 495 अंक किए हासिल
नरवाना 13 मई (निस)
एसडी कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में अपने नाम का परचम लहराया है। यशिका पुत्री सूरज गोयल ने 12वीं में कॉमर्स में 500 में से 495 अंक प्राप्त कर ओवरऑल तीनों संकायों में प्रदेश भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल मीना गुप्ता ने बताया कि यशिका ने विद्यालय व हलके का नाम रोशन किया है। यशिका के पिता सूरज गोयल ने बताया कि यशिका का सपना सीए बनने का है और इसी की तैयारी में यशिका जुटी है। यशिका एग्जाम के दौरान देर रात तक पढ़ती थी और सुबह 4 बजे फिर पढ़ने बैठ जाती थी। यशिका ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय, सभी अध्यापकों को दिया। यशिका के अध्यापक गुरप्रीत दुआ ने बताया कि यशिका को मैने अर्थशास्त्र एवं अकाउंट विषयों की पढ़ाई कराई है और दोनों में यशिका ने 100 अंक प्राप्त किए है। विद्यालय पहुंचने पर यशिका का माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर स्वागत किया गया। विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेश सिंघल, उप प्रधान राजकुमार गोयल, महासचिव जियालाल गोयल एवं कोषाध्यक्ष धर्मवीर गर्ग ने याशिका, प्रधानाचार्या व अध्यापकों को बधाई दी।