पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करेंगे कर्तव्यों का निर्वहन : जगदीश झींडा
असंध, 24 मई (निस)
सभी सदस्य व संगत को साथ लेकर वे गुरुघरों की सेवा करेंगे और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। गुरुद्वारे की गाड़ी, ड्राइवर और अन्य किसी प्रकार का पेट्रोल-डीजल इत्यादि का प्रयोग नहीं करेंगे। ये बात हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनियुक्त प्रधान जगदीश सिंह झींडा ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से कही। प्रधान बनने के बाद जगदीश सिंह झींडा ने सभी संगत व मेंबरों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हम समाज के हित में काम करेंगे, ताकि समाज के लोगों को इसका फायदा हो सके। लंबे संघर्ष के बाद हरियाणा कमेटी अस्तित्व में आई और अब वे गुरुघर की सेवा पूरी निष्ठा से करेंगे। झींडा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता गुरुद्वारों के प्रबंधन में पारदर्शिता, ऐतिहासिक गुरुद्वारों का संरक्षण और शिक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देना होगा। मौके पर करनैल सिंह निमनाबाद, गुजर सिंह बिलोना, जोगिंद्र झींडा, सोहन सिंह विर्क व जसप्रीत सिंह मौजूद रहे।