Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बिस्तर में पेशाब किया तो बच्ची पर टूटा कहर, बुआ व बेटी गिरफ्तार

रेवाड़ी, 13 नवंबर (हप्र) सात साल की एक बच्ची द्वारा बिस्तर में पेशाब कर देने पर उसकी बुआ व बड़ी बुआ की बेटी उस पर कहर बनकर टूट पड़ी और उसे भारी यातनाएं देकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 13 नवंबर (हप्र)

Advertisement

सात साल की एक बच्ची द्वारा बिस्तर में पेशाब कर देने पर उसकी बुआ व बड़ी बुआ की बेटी उस पर कहर बनकर टूट पड़ी और उसे भारी यातनाएं देकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे जमीन पर पटक-पटक कर मारा, गर्म चिमटों से दागा और गुप्तांग की जगह को भी झुलसा दिया। बच्ची दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है। बच्ची की ताई सुनीता ने कोसली थाना पुलिस को जब शिकायत दी तो पुलिसकर्मियों के भी बच्ची की दास्तान सुनकर रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने बिना देर किये केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार गांव पिनगौर थाना सदर पलवल की सुनीता देवी ने कोसली थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका परिवार मेहनत मजदूरी करता है। उसका देवर नशे के इंजेक्शन बेचने के केस में जेल में बंद है। इस दौरान देवरानी एक लड़के के साथ घर चली गई जिसके बाद उसके देवर की 7 वर्षीय लड़की व लड़का उसके पास रह रहे थे। तीन माह पूर्व कोसली में रह रही उसकी ननद मंजू पिनगौर से बच्ची को अपने साथ कोसली ले गई। 11 नवंबर को वह और उसका पति घर से मजदूरी करने गए हुए थे। इस दौरान पड़ोसियों ने फोन पर उन्हें सूचना दी कि कोसली से ननद मंजू व बड़ी ननद की लड़की पूनम गाड़ी में सवार होकर आये हैं और उसकी भतीजी को घर के बाहर छोड़ कर चले गए हैं। उसकी हालत गंभीर है। यह सुनकर वह अपने पति के साथ तुरंत घर पहुंची तो बच्ची की हालत देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

पुलिस को दी रिपोर्ट में सुनीता ने कहा है कि जब बच्ची से प्यार से ऐसी हालात होने का कारण पूछा तो उसकी दास्तान सुनकर रोंगटे खड़े हो गए। बच्ची ने बिलखते हुए आपबीती बताई कि उसने नींद में बिस्तर पर पेशाब कर दिया था। इस बात से गुस्से में आकर उसकी बुआ मंजू व पूनम ने चिमटा गर्म करके उसे बुरी तरह से जला दिया। उसे उठाकर जमीन पर पटका। सुनीता ने कहा कि जब उसके शरीर को देखा तो चोट व जले हुए निशान मिले। उसके गुप्तांग की जगह को भी जलाया गया था। सिर में घाव के निशान थे। उसने आरोप लगाया कि इतनी भारी यातनाएं देकर वे बच्ची को मारना चाहते थे। उन्होंने लोगों की मदद से बच्ची को सीएचसी पलवल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में चोट के 21 प्वाइंट्स दिखाए गए हैं। वह जिंदगी और मौत से लड़ रही है।

ताई सुनीता ने मंजू व पूनम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जांचकर्ता अधिकारी पूनम कुमारी ने कहा कि कोसली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंजू व पूनम के खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें बुधवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है। बच्ची का इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा है।

Advertisement
×