हमारी कोई अहमियत नहीं जो धरातल पर सीट जीत कर आए
आनंद भार्गव/हप्र
सिरसा, 20 अप्रैल
सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने कांग्रेस पर उपेक्षा करने का तंज कसा है। रविवार को गोकुल सेतिया के फेसबुक अकाउंट पर डाला गया मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज तक किसी विधायक को हाईकमान ने नहीं बुलाया। वर्णनीय है कि सिरसा सीट से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया लगातार सुर्खियों में हैं। कभी वे खुले मंच से मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ कर रहे हैं तो कभी अपने साथियों व क्षेत्र के किसानों के साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर मुख्यमंत्री द्वारा की गई आवभगत की सराहना करते हैं।
रविवार को अपने फेसबुक अकांउट पर लिखे मैसेज में गोकुल सेतिया ने लिखा कि दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की मीटिंग में आज तक किसी विधायक को नहीं बुलाया गया। क्या सिर्फ जिनका पुराना या बड़ा नाम हो, वो ही हकदार है, हमारी कोई अहमियत नहीं जो धरातल पर रहकर अपनी सीट जीत कर आए हैं। गोकुल सेतिया ने लिखा कि ‘ मेरी सिरसा की सीट की बात करूं तो सब पार्टियां मेरे खिलाफ थीं, एक मात्र सीट थी जिस पर भाजपा ने भी अपना कैंडिडेट वापस ले लिया था। सारी पार्टियां इकट्ठा हो गई थीं, परंतु आज तक हाईकमान ने उन्हें शाबाशी के लिए नहीं बुलाया। फिर नगर परिषद चुनाव में सबसे कम वोट से हमारी सिरसा की सीट हारी। कोई बड़ा नेता प्रचार में नहीं आया। क्या ये अहमियत है हमारी और दूसरी तरफ भाजपा के जीते मेयर तक को प्रधानमंत्री से मिलाया जाता है।
पूर्व सांसद सुनीता भी कर चुकीं सेतिया की सराहना
विधायक गोकुल सेतिया के ये तेवर आने वाले दिनों में क्या गुल खिलाएंगे, यह तो पता नहीं परंतु विपक्षी विधायक द्वारा तारीफ करने से नायब सरकार खुश है। सिरसा की पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल भी गोकुल सेतिया की सराहना कर चुकी हैं। हालांकि सिरसा की मौजूदा सांसद कुमारी सैलजा सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया के खिलाफ खुलकर बोलने से परहेज कर रही हैं।