Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गढ़िया बाजार में चौकीदारों पर हमला, एक गंभीर घायल

दुकानदारों ने थाने पर की नारेबाजी, युवक के खिलाफ केस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
होडल में बुधवार को थाने पर एकजुट गढ़िया बाजार के दुकानदार। निस
Advertisement

होडल, 28 फरवरी (निस)

Advertisement

गढ़िया बाजार में मंगलवार रात दो चौकीदारों पर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिससे एक चौकीदार की हालत गंभीर है। इस घटना से गुस्साये दुकानदार बुधवार सुबह थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

गढ़िया बाजार में चौकीदार भुलवाना निवासी तोताराम ने बताया कि वह अपने दूसरे चौकीदार साथी अनधुआ पट्टी निवासी नरेश के साथ बाजार में चौकीदारी के कार्य पर था। उसने बताया कि मंगलवार देर रात को 12 बजे आकाश ने आकर दोनों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गढ़िया बाजार स्थित सोनू मंगला के घर पर आकर उसके साथ भी आकाश ने गाली-गलौच की और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में चौकीदार तोताराम व नरेश को गंभीर चोटें आई है। नरेश की गंभीर हालत देखते हुए उसे इलाज के लिए बाद रेफर कर दिया है। इस घटना की बुधवार सुबह सूचना मिले पर व्यापार मंडल प्रधान श्याम सुन्दर मंगला की अध्यक्षता में दुकानदार हरीश मंगला, विजेन्द्र गोयल, बलराम बंसल, सोनू मंगला, सुनील गोयल, कृष्ण कुमार, विष्णु गर्ग सहित कई दुकानदार पुलिस थाने पर एकत्रित हो गए और थाना प्रभारी उमर मोहम्मद से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की बात कही। थाना प्रभारी ने आकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×