Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ग्रामीणों में हड़कंप, कार्रवाई रुकवाने की लगा रहे गुहार

सनौली खुर्द में तालाब, फिरनी से अवैध कब्जा हटाने के लिए कल तक का समय
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 2 फरवरी (हप्र)

गांव सनौली खुर्द में तालाब, फिरनी व पंचायती बाडा पर गांव के 150 लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया हुआ है। गांव के ही महेंद्र चावला ने अवैध कब्जा हटवाने को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी और हाईकोर्ट के आदेश पर ही अब जिला प्रशासन ने सनौली खुर्द के तालाब, फिरनी व पंचायती बाडे से चार फरवरी अवैध कब्जा हटाने को लेकर तय की गई है।

Advertisement

बापौली के नायब तहसीलदार सौरभ शर्मा को डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। वहीं गांव के तालाब, फिरनी व पंचायती बाडा पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों में कई दिनों से हडकंप का माहौल है। अवैध कब्जा करने वालों ने उस जमीन पर बहुत अच्छे मकान बनाये हुए हैं। सनौली खुर्द में एक साथ इतने ज्यादा मकान टूटने की संभावनाओं के डर से सारे गांव में इसी को लेकर चर्चा हो रही है। अवैध कब्जा करने वाले लोग प्रशासन की इस कार्रवाई को रूकवाने को लेकर समालखा विधायक मनमोहन भडाना व पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर समाधान की गुहार लगा रहे है, पर समाधान के आसार कम नजर आ रहे है। दूसरी तरफ गांव के ही कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने हाईकोर्ट में ही इस मामले में जमीन के बदले जमीन देने की याचिका लगाई हुई है और उसका अभी फैसला नहीं आया है।

हाईकोर्ट में अवैध कब्जा हटाने की याचिका दायर करने वाले समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता महेंद्र चावला ने रविवार को बताया कि उन्होंने तो गांव के गंदे पानी की निकासी की समस्या के समाधान को लेकर तालाब से अवैध कब्जा हटाने के लिये याचिका दायर की थी। गांव के तालाब की जगह पर अवैध कब्जा होने से गंदी पानी गलियों में भरा रहता है और तालाब से अवैध कब्जे हटेंगे तो पानी निकासी की कोई समस्या नहीं रहेगी। गौरतलब है कि सनौली खुर्द खंड के बीडीपीओ शक्ति सिंह व डयूटी मजिस्ट्रेट शौरभ शर्मा नायब तहसीलदार बापौली ने सनौली खुर्द थाना प्रभारी व उच्च पुलिस अधिकारियों को गांव सनौली में चार फरवरी को अवैध कब्जे हटवाने के लिये 300 महिला व 300 पुरूष कर्मियों की मांग की गई है। गांव सनौली खुर्द के तालाब, फिरनी व पंचायती बाडा से चार फरवरी को अवैध कब्जे हटेंगे कि नहीं यह भविष्य के गर्भ में है। पहले 13 जनवरी को अवैध कब्जे हटाये जाने थे लेकिन पुलिस फोर्स नहीं मिलने से कार्रवाई नहीं हो सकी।

Advertisement
×