Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सोनीपत-मुरथल रोड पर जल्द ही सरपट दौड़ेंगे वाहन

8.17 करोड़ की लागत से होगा सड़क निर्माण कार्य
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सोनीपत, 10 दिसंबर (हप्र)

सोनीपत-मुरथल रोड पर वाहन चालकों की डगर जल्द सुगम होगी, उन्हें सड़क पर गड्ढ़ों व जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। खस्ताहाल मुरथल रोड के कुछ हिस्से को चुनावी प्रक्रिया से पहले सीमेंट से बनवाया गया था। इसके बाद चुनावी प्रक्रिया व ग्रैप लागू होने की वजह से काम रुक गया था। अब लोक निर्माण विभाग ने शेष बचे 20 फीसदी सड़क के हिस्से को ग्रैप हटने के बाद तारकोल-बजरी से बनवाने का निर्णय लिया है।

Advertisement

विभाग की ओर से सोनीपत-मुरथल रोड पर करीब 8.17 करोड़ रुपये की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जाना है। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 से सोनीपत में प्रवेश करने के लिए मुरथल रोड मुख्य मार्ग है। इस मार्ग पर काफी समय से गड्ढ़े वाहन चालकों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए थे। हालांकि अधिकारी मुरथल रोड पर पैचवर्क करवाकर सड़क की स्थिति सुधारने का प्रयास करते आ रहे थे, लेकिन पैचवर्क थोड़े दिन बाद ही उखड़ जाते थे। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता था। खासकर बारिश के मौसम में मुरथल रोड पर कई जगह जलभराव की स्थिति बन जाती थी। इससे वाहन चालकों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब विभाग ने शेष कार्य को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

उपायुक्त ने दिए थे जल्द समाधान के निर्देश

सोनीपत-मुरथल रोड पर बारिश के दिनों में कई जगह जलभराव व गड्ढ़ों की समस्या को लेकर स्थानीय लोग कई बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत दे चुके थे। कई माह पहले डीसी डॉ. मनोज कुमार ने सड़कों पर जलभराव व निकासी की अव्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित खस्ताहाल संपर्क मार्गों का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों व ठेकेदारों के साथ जीटी रोड, मुरथल रोड, बहालगढ़, राई, कुंडली, बीसवांमील व जठेड़ी रोड का निरीक्षण कर अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए थे। साथ ही सड़कों पर जगह-जगह हुए गड्ढ़ों को जल्द भरवाने की बात कही थी।

''लोक निर्माण विभाग ने सोनीपत-मुरथल जीटी रोड तक 80 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। शेष 20 फीसदी कार्य को ग्रैप हटते ही शुरू करवाया जाएगा। फिलहाल सड़क की खराब हुई ऊपरी परत को मशीन से उखड़वाया जा रहा है।''

-पंकज गौड़, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग

Advertisement
×