Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बयानबाजी नहीं अतिक्रमण हटवा कर दिखायें वधवा : संदीप चौधरी

अतिक्रमण को लेकर गरमाई सियासत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

डबवाली, 5 जून/निस

मुख्य बाजार में खोखे के अतिक्रमण को लेकर इनेलो व भाजपा की स्थानीय नेताओं में जुबानी जंग उफान पर है। दोनों पक्ष अतिक्रमण के लेकर एक-दूसरे की सियासी घेराबंदी में जुटे हैं। वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने अतिक्रमण के आरोपों को लेकर भाजपा के जिला महामंत्री विजय वधवा पर पलटवार किया। संदीप चौधरी ने कहा कि वधवा किसी व्यक्ति द्वारा खोखा लगा किये अतिक्रमण के बहाने बिना वजह 'अवैध कब्जों संबंधी' आरोप दूसरों पर लगा रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार पूरे शहर से अतिक्रमण हटवाने में विफल रही है। बता दें कि नगर परिषद डबवाली में इनेलो की ‘लोकल’ सरकार है। शहर के मुख्य बाज़ार में सरकारी जमीन पर अवैध खोखे द्वारा किये अतिक्रमण के विरोध में दुकानदारों ने लगाया था, उक्त धरने में भाजपा नेता विजय वधवा ने खोखे के अतिक्रमण को लेकर इनेलो को कटघरे में खड़ा किया था। जबकि नगर परिषद द्वारा अवैध खोखे के खिलाफ कार्रवाई के दौरान खोखा मालिक के तौर पर जगदीश उर्फ दीशा नामक व्यक्ति सामने आया था। संदीप चौधरी ने कहा कि पूरा शहर ही अतिक्रमण की मार से परेशान है। उन्होंने वधवा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा नेता में दम है और वह अपनी सरकार से वह डबवाली शहर के मुख्य बाजारों सब्जी मंडी, कॉलोनी रोड, बस स्टैंड रोड, चौटाला रोड व मीना बाजार समेत सभी क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त करवायें। इनेलो नेता ने कहा कि बेवजह इनेलो को आरोप लगाने की बजाय इसकी जांच होनी चाहिए कि यह खोखा किसने लगाया व किसने खोखा लगवाया है। इसकी जांच करवा कर कार्यवाही करनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement
×