पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकाने किए ध्वस्त : राजेश नागर
नारायणगढ़, 7 मई (निस)
खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार तेज गति के साथ विकास कार्य करवा रही है। राजेश नागर आज नारायणगढ़ में गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं, नवनिर्वाचित विधायकों एवं मंत्रियों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। नागर ने गुर्जर समाज कल्याण परिषद को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
नागर ने गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा समाज कल्याण व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में आगे बढ़ने की भावना पैदा होती है। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम और सौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रात्रि के समय भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर व पाकिस्तान में आंतकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया। जिस पर हर भारतवासी को गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। हरियाणा भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में विकसित राज्य बनने की ओर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे आपसी भाईचारे एवं एकता के साथ आगे बढ़ें और अपने बच्चों को महापुरूषों की जीवनीयों से अवगत करवायें ताकि वे देश का एक अच्छा नागरिक बन समाज ओर देश के विकास में अपना योगदान दें। समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर विधायक शैली चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में गुर्जर समाज कल्याण परिषद द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
समारोह में उन परिवारों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बिना दहेज के शादी की। मौके पर गुर्जर समाज कल्याण परिषद के प्रधान सतपाल टोका, जिला परिषद के पूर्व वाईस चेयरमैन पवन गुज्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा गुरनाम सिंह गुर्जर, फोम लाल, धर्मपाल, नर सिंह, नसीब सिंह, रणजीत सिंह, चमन लाल, रोशन लाल, विवेक कुमार, विनोद कुमार, छज्जुराम, मुखराज, अमर सिंह, जगपाल सिंह, जगपाल गोंदपुरा, पवन फतेहपुर, जरनैल सिंह, राम सिंह, शीश पाल, तेजराम, रतन लाल, सुरेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, प्रदीप कुमार, सरपंच रविन्द्र, रामशरण, सेठपाल, बंसी लाल व मनीष कुमार मौजूद थे।