Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सुविधाओं के अभाव में पर्यटक मायूस

पवन बटार/निस छछरौली, 14 मार्च हथिनीकुंड बैराज स्थित 13 करोड़ से अधिक की लागत से बना अटल पार्क रिनोवेशन के इंतजार में है। अटल पार्क से पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। पार्क का बेसिक स्ट्रक्चर तो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पवन बटार/निस

छछरौली, 14 मार्च

Advertisement

हथिनीकुंड बैराज स्थित 13 करोड़ से अधिक की लागत से बना अटल पार्क रिनोवेशन के इंतजार में है। अटल पार्क से पर्यटकों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। पार्क का बेसिक स्ट्रक्चर तो तैयार हो गया है परंतु पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए विदेशी खास फूल, पौधे और सजावट के अन्य काम होने अभी बाकी है। पार्क में जगह-जगह पत्थरों के ढेर लगे हुए हैं। पार्क में स्थित झील भी गंदगी से अछूती नहीं है। मुख्य गेट पर बना रेस्टोरेंट भी अभी शुरू नहीं हुआ है और कैंटीन तक नहीं चलाई गयी है। 22 एकड़ में फैले पार्क में पर्यटकों को हॉर्टिकल्चर, लाइटिंग, फाउंटेन झील, बोटिंग, लाफिंग मिरर,वाटरफॉल, बच्चों का भूल भूलैया, फीचर वॉल, सीटिंग एरिया, सुंदर थीम पार्क जैसी सुविधाओं का इंतजार है। सहारनपुर से आये प्रगीत गुप्ता ने बताया कि यहां आकर काफी अच्छा और तरोताजा महसूस हो रहा है। पार्क में यदि फूल पौधे और सजावट की होती तो घूमने का मजा दोगुना हो जाता। यमुनानगर के हमीदा के अशरफ बोले कि यहां अभी तक कैंटीन शुरू नहीं हुई। सरकार को पार्क का जल्द से जल्द इनोवेशन करना चाहिए।

जल्द शुरू होगा रिनोवेशन का काम

सिंचाई विभाग यमुनानगर के एसई रवि मित्तल ने बताया कि अटल पार्क के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का बजट जारी होने के बाद टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही पार्क के रिनोवेशन का काम शुरू किया जाएगा ।

Advertisement
×