Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

श्रुति की जीत से विकास की ओर बढ़ेगा तोशाम : जयसिंह वाल्मीकि

भिवानी, 9 अक्तूबर (हप्र) विधानसभा चुनाव में तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी की जीत की खुशी में बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने गांव दांगकलां में लड्डू बांटकर खुशी जताई और इसे जनता की जीत बताया। जयसिंह...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
तोशाम से श्रुति चौधरी की जीत की खुशी में लड्डू बांटते भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि समर्थकों के साथ। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 9 अक्तूबर (हप्र)

Advertisement

विधानसभा चुनाव में तोशाम से भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी की जीत की खुशी में बुधवार को वरिष्ठ भाजपा नेता जयसिंह वाल्मीकि ने गांव दांगकलां में लड्डू बांटकर खुशी जताई और इसे जनता की जीत बताया।

जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि तोशाम से पूर्व विधायक एवं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने इस विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए तथा उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चलते हुए श्रुति चौधरी ने भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहते हुए जनहित के कार्य किए। उनकी जनहितैषी सोच को देखते हुए तोशाम विधानसभा क्षेत्र की जनता ने श्रुति चौधरी को विधायक चुनकर क्षेत्र को तरक्की एवं उन्नति के मार्ग पर अग्रसर किया है। जयसिंह वाल्मीकि ने कहा कि श्रुति चौधरी एक अनुभवी राजनेता हैं। इस अवसर पर चरण सिंह श्योराण, विनोद यादव, पवन कुमार, नरेश कुमार, प्रेम प्रकाश सरपंच, प्रेम प्रकाश बीडीसी, किशनलाल नंबरदार, महेंद्र थानेदार, ओमप्रकाश यादव सरपंच दांगकलां, रणजीत सिंह, अत्तर सिंह यादव, राज सिंह यादव, महेंद्र यादव, कृष्ण यादव, प्रवीण यादव, सुंडाराम यादव, होशियार सिंह, कुलदीप पंघाल मौजूद रहे।

Advertisement
×