मोदी के 400 पार के संकल्प को मिलकर करेंगे पूरा : मोहन लाल बड़ौली
सोनीपत, 12 मई (हप्र)
सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली ने रविवार को दर्जनभर से अधिक गांवों में पहुंचकर 18 मई को गोहाना में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि 2014 से चले आ रहे देश के विकास और सम्मान को सतत जारी रखने के लिए मोदी के 400 पार संकल्प को मिलकर पूरा करना है और लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनाना है।
मोहन लाल बड़ौली ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को राई विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर से अधिक गांवों में सभाएं कर ग्रामीणों को 18 मई को गोहाना में होने जा रही विजय संकल्प रैली का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि मोदी रैली के माध्यम से देश को लेकर अपना विजन रखेंगे। रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उनके विकसित भारत के सपने को पूरा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी की रैली का कार्यक्रम तय होते ही लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सूचना मिलते ही सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लोगों में जोश आ गया है। उन्होंने सभी से रैली में पहुंचकर मोदी को सुनने की अपील की।
साथ ही उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ मोहन लाल बड़ौली का ही नहीं बल्कि सोनीपत के हर एक मतदाता का चुनाव है। इसलिए हमारी जीत का मतलब सोनीपत के प्रत्येक मतदाता की जीत होगी।
रविवार को मोहन लाल बड़ौली ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को राई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिंदरौली, छतेहरा, हलालपुर, अकबरपुर बरोटा, बढ़मलिक, मुकीमपुर, बडौली, पलड़ा, कुंडली, राठधना, स्टेडियम रोड समेत गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव दोदवा में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।