बाबैन, 11 जून (निस)कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल द्वारा युवाओं को स्वस्थ और नशा मुक्त जीवन शैली की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से आधुनिक जिम खोले जा रहे हैं। अब लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव खैरा और दबखेड़ा में आधुनिक जिम खाेले गए हैं। खैरा के राजीव गांधी खेल स्टेडियम और दबखेड़ा के पंचायत भवन में स्थापित इन जिमों का आज विधिवत उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सैनी के विशेष प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए सांसद नवीन जिंदल द्वारा युवाओं के लिए आधुनिक जिम स्थापित कराये जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण युवाओं को आह्वान किया कि वे इस जिम में उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग कर अपने जीवन, स्वास्थ्य और भविष्य को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन का मानना है कि स्वस्थ युवा ही सशक्त राष्ट्र की नींव है। इसी सोच के तहत सांसद नवीन जिंदल निजी संसाधनों से भी ग्रामीण क्षेत्रों में खेल सामग्री, आधुनिक जिम उपकरण और खेल आधारभूत ढांचे को बढ़ावा दे रहे हैं। गांव खैरा के सरपंच जितेन्द्र खैरा, रामकुमार खैरा समेत गांव के युवाओं ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया। मौके पर भाजपा मंडल गुढ़ा के प्रधान नरेंद्र दबखेड़ा, महासचिव जगदीप सैनी, दबखेड़ा की सरपंच जसविंदर कौर, बरगट जाटान के सरपंच रामकरण सैनी, बरगट के सरपंच प्रतिनिधि बलवंत सैनी, खैरी के सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सैनी, छपरा के सरपंच राजेंद्र सैनी मौजूद रहे।राजीव गांधी खेल परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजितगांव खैरा के राजीव गांधी खेल परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका शुभारंभ हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र खैरा ने रिबन काटकर किया। प्रधान जितेंद्र खैरा बतौर मुख्यातिथि कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकता है। हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। प्रतियोगिता के फाईनल मैच लोहारा व मथाना की टीम के बीच रोमाचक मुकाबला हुआ जिसमें लोहारा की टीम ने मैच को 4 अंकों से जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया