Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेशनल हाईवे-44 पर अवैध कट खोलने वालों की अब खैर नहीं!

कंपनी के प्रबंधक ने अवैध कट खोलने वालों पर दर्ज कराए केस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

सोनीपत, 7 नवंबर (हप्र)

नेशनल हाईवे-44 पर हादसों को रोकने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से लोहे की ग्रिल लगाई गई हैं। उसके बावजूद कई लोगों ने अपनी सुविधा के लिए अवैध कट बना डाले। खासकर कोहरे के सीजन में अवैध कट हादसों का कारण बन सकते हैं। अब प्रशासन के आदेश के बाद हाईवे पर टोल लेने वाली कंपनी ने अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पिछले कई दिन में कई लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं।

Advertisement

नेशनल हाईवे-44 पर यातायात को सुगम बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से इसे 12 लेन का किया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करके तैयार कराए किए गए नेशनल हाईवे-44 का सोनीपत क्षेत्र में केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 20 जून को विधिवत उद्घाटन किया था। हाईवे पर जगह-जगह फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। जिसके चलते हाईवे पर ग्रिल भी लगाई गई है। हाईवे पर अपने प्रतिष्ठान चलाने वाले कई लोगों ने नियमों की अनदेखी कर अपनी सुविधा के अनुसार अवैध कट बना लिए हैं। जिनके खिलाफ हाईवे साउथ एशियन टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक विनोद कुमार ने कंट्रोल ऑफ नेशनल हाईवेज लैंड एंड ट्रैफिक एक्ट 2002 की धारा 26 के साथ ही नुकसान पहुंचाने, 3 पीडीपी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज कराए हैं। वहीं एक अन्य पर अवैध कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

इन पर दर्ज कराए मुकदमे

-एनएच-44 के किनारे गन्नौर स्थित नीलकंठ ढाबा संचालक पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ढाबा संचालक ने 6 मीटर तक ग्रिल को तोड़ दिया और 8 मीटर तक निकासी के लिए बनाए नाले को तोड़ दिया। इससे 1.40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यहां अवैध कट को पहले भी बंद किया था, लेकिन उसे फिर से खोल दिया गया।

-एनएच-44 पर हंस ढाबे के सामने 10 मीटर ग्रिल तोड़कर अवैध कट बना दिया गया। पहले भी यहां कट बनाया था। जिसे बंद किया गया था। उसे फिर से खोल दिया गया।

-मुरथल स्थित प्रिंस ढाबा संचालक पर 10 मीटर ग्रिल तोड़कर अवैध कट बनाने का आरोप है। इससे सरकार को एक लाख रुपये का नुकसान हुआ।

-गांव राई स्थित गोल्डन हट ढाबे के सामने अवैध कट बना दिया गया। इसे लेकर एनएचएआई ने पुलिस प्रशासन की मदद से पहले भी 26 मीटर के कट को बंद किया गया था। उसे फिर से खोल दिया गया। इससे करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

अवैध कब्जा कर चला रहे दुकान

एनएच-44 पर राई के पास हाईवे के संपर्क मार्ग पर अवैध रूप से लोहे का खोखा रखकर दुकान चलाई जा रही है। इससे यहां लोग हाईवे पर वाहन पार्किंग कर सामान लेने लगते हैं। इससे हादसा होने का भय बना रहता है। प्रबंधक विनोद कुमार ने इसे लेकर पुलिस को शिकायत देकर ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Advertisement
×