अस्पतालों में नहीं लगेंगी मरीजों की लाइनें, घर बैठे डॉक्टर से सीधा परामर्श
चंडीगढ़, 21 मार्च (ट्रिन्यू)
नायब सरकार ने प्रदेश के सिविल अस्पतालों में लंबी लाइन से मरीजों को राहत दिलाते हुए घर बैठे सीधे चिकित्सक से परामर्श लेने की नई पहल शुरू की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर से मिलने का समय लेने और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के लिए टोल फ्री नंबर डायल 104 की शुरुआत की है।
शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आरती सिंह राव ने पोर्टल का शुभारंभ पंचकूला के सेक्टर-1 स्थित विश्राम गृह से किया। कार्यक्रम में प्रदेशभर से सभी सीएमओ वीसी से जुडे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज स्वास्थ्य विभाग के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित शिकायतों को भी इस पोर्टल पर दर्ज करवाया जा सकता है। शिकायतकर्ता से 5 दिन के अंदर-अंदर कॉल बैक की जाएगी। इस पोर्टल पर दवाइयों के बारे में जानकारी ली जा सकेगी। पहले से जारी ई-टेली मेडिसन सेवाओं को भी इसके साथ एकीकृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य नागरिक अस्पतालों में लोगों को लाइन में लगने से बचाना है। डायल 104 पर पहले से डॉक्टर से परामर्श लेने का समय लिया जा सकेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर मनीष बंसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक डॉक्टर वीरेंद्र यादव, डॉक्टर कुलदीप सिंह व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है।
कमांड अस्पताल में किडनी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए मंजूरी
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्राइसिटी क्षेत्र में कमांड अस्पताल वेस्टर्न कमांड (पंचकूला) में किडनी ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। कमांड अस्पताल पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के बाद यह अनुमोदन प्राप्त करने वाला दूसरा सार्वजनिक अस्पताल बन गया है। यह मंजूरी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) हरियाणा-सह-राज्य समुचित प्राधिकरण द्वारा दी गई, जो राज्य में अंग प्रत्यारोपण की देखरेख के लिए जिम्मेदार है। इससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं विशेषकर किडनी प्रत्यारोपण की आवश्यकता वाले रोगियों की सहायता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।