रक्त और पानी दोनों का कोई विकल्प नहीं : रामगोपाल शर्मा
शाहाबाद मारकंडा, 11 फरवरी (निस)
खून और पानी दोनों का कोई विकल्प नहीं है। इन्हें सहेजकर रखना होगा और यह हमारी नैतिक जिम्मेवारी भी बनती है। यह शब्द रक्त के महादानी डा. रामगोपाल शर्मा ने जनता को इनकी उपयोगिता बारे समझाते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर जल संरक्षण के लिए उपाय करने होंगे। पानी बचाया जा सकता है लेकिन बनाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अनेक जगहों पर पानी बचाने की अपील करते हुए बोर्ड स्थापित किए हैंं और स्वयं भी लोगों को इस बारे जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बचाना सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि हमारा नैतिक एवं सामाजिक कर्तव्य है कि नि:स्वार्थ भावना से रक्तदान करें। संकल्प लें कि किसी रोगी की मौत रक्त न मिलने के कारण नहीं होने देंगे। डा.राम गोपाल शर्मा अब तक 195 बार रक्तदान कर चुके हैं और आखिरी दम तक महादान की इस सेवा में जुटे रहना अपना संकल्प मानते हैं। इस अवसर पर लेखराज, वंदना, सरिता,नवीन खन्ना, सुमन, सुषमा, टोनी, संतरो देवी, प्रदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।