Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

राजस्थान से सटे हरियाणा के जिलों में अब नेटवर्क समस्या नहीं

राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के भिवानी, नारनौल व महेंद्रगढ़ एरिया के गांवों में अब सिग्नल प्रॉब्लम नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सीमावर्ती गांवों में 829 नये टाॅवर स्थापित किए हैं। यही नहीं, बीएसएनएल की ही ब्राॅडबैंड...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

राजस्थान सीमा से सटे हरियाणा के भिवानी, नारनौल व महेंद्रगढ़ एरिया के गांवों में अब सिग्नल प्रॉब्लम नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सीमावर्ती गांवों में 829 नये टाॅवर स्थापित किए हैं। यही नहीं, बीएसएनएल की ही ब्राॅडबैंड सुविधा – भारत नेट के तहत हरियाणा में अभी तक 1 लाख 59 हजार 949 फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन भी दिए हैं।

केंद्रीय संचार तथा उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि भिवानी, महेंद्रगढ़ व नारनौल के सदूर इलाकों में अब मोबाइल सिग्नल न होने के चलते कनेक्टिविटी की समस्या खत्म हो गई है। अब ग्रामीण बेरोकटोक अपने परिचितों से सीधी बातचीत कर सकते हैं और कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने अपने नवीनतम चरण IX.2 परियोजना के तहत तीनों जिलों में 829 साइटें स्थापित की हैं। इनमें ज्यादातर राजस्थान सीमा से सटे गांव शामिल हैं। डिजिटल भारत निधि के तहत हरियाणा में दूर संचार सेवाओं को बेहतर बनाने और ब्राडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 970 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इसमें से 771 करोड़ रुपये भारत नेट परियोजना पर खर्च होंगे। अब तक राज्य में भारत नेट के तहत 1 लाख 59 हजार 949 फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) कनेक्शन दिए हैं।

Advertisement

सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी, महेंद्रगढ़, और नूंह जिलों में खराब मोबाइल कनेक्टिविटी वाले सीमावर्ती क्षेत्रों की पहचान को लेकर जानकारी मांगी थी। उन्होंने कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में नए 4जी व 5जी टावर स्थापित करने के लिए तैयार की गई योजना पर भी जवाब मांगा था। सिंधिया ने कहा कि भिवानी, महेंद्रगढ़ और नूंह जिले के सभी 1070 गांवों में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी मौजूद है। वहीं मोबाइल सिग्नल संबंधी समस्याओं और कॉल ड्रॉप के संबंध में ग्राम पंचायतों से शिकायतें प्राप्त होने के सवाल पर सिंधिया ने जवाब दिया कि सरकार द्वारा डिजिटल भारत निधि के तहत हरियाणा सहित देश के ग्रामीण दूरस्थ और सीमावर्ती क्षेत्रों में 4जी मोबाइल टावरों की स्थापना की के माध्यम से दूर संचार कनेक्टिविटी के विस्तार को लेकर परियोजनाएं तैयार की गई हैं, जिन पर कार्यान्वयन किया जा रहा है।

Advertisement
×