Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बरोदा में दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे पर एंट्री न एग्जिट, लोग परेशान : इंदुराज

विधानसभा बजट सत्र में विधायकों ने उठाये अपने क्षेत्र के मुद्दे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 22 मार्च (ट्रिन्यू)

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे पर बरोदा हलके के 20 गांवों के लिए कोई भी एंट्री व एग्जिट की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं। विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा सरकार से पूछा कि इस एक्सप्रेस वे पर गोहाना से जींद मार्ग, गोहाना से जुलाना मार्ग तथा गोहाना से महम मार्ग पर कोई प्रवेश या निकास का प्वाइंट नहीं है।

Advertisement

जवाब में हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 352-ए के गोहाना से जींद खंड के फोर लेनिंग पर ही प्रवेश व निकास प्वांइट दिया गया है। इस समय उपरोक्त सड़कों पर एक्सप्रेस वे से प्रवेश या निकास का कोई प्रावधान नहीं है। इसके अलावा रोहतक से पानीपत, जींद से सोनीपत राजमार्गों पर प्रवेश और निकास प्वाइंट से एक्सप्रेस वे के दोनों तरफ सर्विस लेन बनाने की भी कोई योजना नहीं है।

पांच साल से अधर में नूंह ड्राइविंग स्कूल : आफताब अहमद

नूंह से विधायक आफताब अहमद ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान नूंह के छपेड़ा गांव में प्रस्तावित चालक प्रशिक्षण स्कूल का मुद्दा उठाकर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने पूछा कि इस संबंध में सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं। इसका निर्माण कार्य कब तक पूरा होगा। परिवहन मंत्री अनिल विज ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि नूंह के छपेड़ा में चालक प्रशिक्षण स्कूल बनाने के लिए टाटा मोटर्स को मूल उपकरण निर्माता के रूप में चुना गया है। चालक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का निर्माण कार्य पूरा करने तथा इसे चलाने के लिए 2019 में एक सोसायटी का गठन किया गया है। वास्तुकार सलाहकार की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ड्राइविंग स्कूल की चारदीवारी के काम के लिए 179.23 लाख की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है। अनिल विज ने साफ किया कि इस परियोजना को पूरा करने के लिए कोई भी समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती है।

Advertisement
×