Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा-यूपी सीमा रेखा पर यमुना नदी में पिलर लगाने का काम जल्द होगा शुरू

ठेकेदार ने पिलर बनाने की निर्माण सामग्री यमुना पुल के पास लाकर डाली
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में यमुना पुल के पास यमुना में पिलर लगाने के लिये ठेकेदार द्वारा डाली गई निर्माण सामग्री। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 4 मई (हप्र)

पानीपत जिला की सीमा में यमुना नदी के अंदर हरियाणा व यूपी सीमा रेखा पर पिलर लगाने जल्द शुरू कर दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी द्वारा दोनों प्रदेशों की सीमा रेखा पर पिलर लगाने का 5.12 करोड़ रुपये का टेंडर पिछले माह ही पंचकूला की एटी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है और ठेकेदार द्वारा सारी कागजी कार्रवाई पहले ही पूरी की जा चुकी है।

Advertisement

ठेकेदार ने पिलर बनाने का सारा सामान रेत, कोरसेंट, बजरी, सीमेंट व सरिया आदि लाकर यमुना पुल के पास लाकर डाल दी है। हालांकि सर्वे ऑफ इंडिया की टीम द्वारा सीमा रेखा पर लगने वाले पिलरों के प्वाइंट अभी बतलाने हैं और उसके बाद ही ठेकेदार पिलर लगाने शुरू करेगा।

पीडब्ल्यूडी के पानीपत एक्सईएन सवित पान्नू द्वारा सीमा रेखा पर पिलर लगाने के लिये प्वाईंट बतलाने को लेकर सर्वे ऑफ इंडिया से पत्राचार भी किया गया है और फोन पर बात करके जल्द से जल्द पिलर के प्वाइंट बतलाने को कहा गया है।

बता दें कि यमुना नदी में दोनों प्रदेशों की सीमा रेखा पर पानीपत जिला के गांव राणा माजरा से लेकर हथवाला तक करीब 30 किमी के एरिया में पिलर लगवाये जाएंगे। सीमा रेखा पर यमुना में 212 बड़े पिलर, 90 रेफरेंस पिलर व 5 सब रेफरेंस पिलर लगाये जाएंगे।

हरियाणा के पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा ओड नंबर के पिलर और इतने ही पिलर यूपी सरकार द्वारा ईवन नंबर के लगवाये जाएंगे। इन पिलरों के लगाये जाने से दोनो प्रदेशों के किसानों के बीच जमीन के झगड़े समाप्त हो जाएंगे।

उपायुक्त डा. विरेंद्र कुमार दहिया ने भी गत माह 31 मार्च को संबंधित अधिकारियों की मीटिंग लेकर यमुना नदी में सीमा रेखा पर जल्द पिलर लगवाने को कहा था और उपायुक्त ने दावा किया था कि 30 जून तक पिलर लगवा दिये जाएंगे।

प्वाइंट बताते ही पिलर लगाना कर देंगे शुरू : एक्सईएन

पीडब्ल्यूडी पानीपत के एक्सईएन सवित पान्नु व एसडीओ शेलेंद्र भाटिया ने बताया कि ठेकेदार ने पिलर बनाने की सारी निर्माण सामग्री यमुना पुल के पास लाकर डाल दी है, लेकिन अभी सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा पिलर वाले प्वाइंट बतलाने हैं और उनके द्वारा प्वाइंट बताते ही पिलर लगाने शुरू कर दिये जाएगे। एक्सईएन ने कहा कि पिलर लगाने की विभाग की सारी तैयारियां पूरी हैं।

Advertisement
×