हरियाली बढ़ाने के लिए जिले में साढ़े 9 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
करनाल, 5 जून (हप्र)
जिले में इस बार वन विभाग द्वारा साढ़े 9 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके अंतर्गत स्कूली बच्चों, जलशक्ति अभियान, विभागीय कार्यालयों, खेतों व सरकारी वन भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। कोई भी आमजन मुफ्त में वन विभाग की 8 नर्सरियों में से पौधे ले सकता है। यहां फलों के पौधों के साथ-साथ छायादार पौधे भी मिलेंगे। उन्होंने सभी आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने के लिए आह्वान किया है।
डीएफओ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा सरकारी वन भूमि पर करीब ढाई लाख पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही किसानों के खेतों में साढ़े 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे। वहीं पौधगिरी अभियान के तहत स्कूली छात्रों को 45 हजार पौधे बांटे जाएंगे। जल शक्ति अभियान के अंतर्गत 1 लाख 10 हजार पौधे लगाएंगे। इसके अतिरिक्त 1 लाख 15 हजार पौधे मुफ्त में आम जनता को बांटे जाएंगे। वन विभाग द्वारा जिला में 8 नर्सरियां बनाई गई है। आमजन कम्बोपुरा नर्सरी, मणक माजरा नर्सरी, इंद्री एस्केप नर्सरी, मलिकपुर नर्सरी, घरौंडा नर्सरी, मंगलपुर नर्सरी, बालू नर्सरी, रंगरूटी खेड़ा नर्सरी से मुफ्त में पौधे ले सकते हैं। डीएफओ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वन विभाग द्वारा बेलपत्थर, नीम, कचनार, अमलतास, पपीता, कटहल, शीशम, तूण, बेर, इमली, चांदनी, अर्जुन, जामुन, अनार, अमरूद, करी पत्ता, शहतूत, गुलमोहर, सफेदा, पीपल, पीलखन, बुड़ैल, हाथीफल, आम, सोंजना, हार श्रृंगार, तुलसी आदि के पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।