Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बजा भारत का डंका : भव्य बिश्नोई

आदमपुर के तीनों मंडलों की बैठक में बोले भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भव्य बिश्नोई
Advertisement
हिसार, 13 मई (हप्र)आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाकर भारत ने न केवल आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है, बल्कि वैश्चिक स्तर पर भी यह संदेश दे दिया है कि हमारी तीनों सेनाएं आधुनिक हथियारों से लैस होकर कितनी सुदृढ़ हो चुकी हैं, जिसका सामना करना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।

भाजपा प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने मंगलवार को कालीरावण गांव में काजला मंडल, चूली खुर्द में आदमपुर मंडल तथा ढाणी मोहब्बतपुर में बालसमंद मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। इसके उपरांत उन्होंने घुड़साल एवं सुंडावास में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद देश की जनता से वादा किया था कि हर हाल में आतंकवादियों को सबक सिखाया जाएगा।

Advertisement

उन्होंने सेना को खुली छूट देकर और पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से दुनिया में अलग-थलग करके दर्शाया कि क्यों वे देश का नेतृत्व करने वाले महान व्यक्तित्व हैं। न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं, बल्कि देश की जनता भी आॅपरेशन सिंदूर की सफलता से गदगद है। भव्य बिश्नोई ने बताया कि आदमपुर में विकास कार्यों के लिए और तेजी से प्रयास जारी हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात करके खाल, बिजली, सड़क से संबंधित उन कार्यों की सूची दी गई जो कार्य अभी अधूरे रह गए थे। इन पर जल्द कार्य शुरू होगा। जनप्रिय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान और हर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।

Advertisement
×