कलायत, 2 जून (निस)
कलायत नगरपालिका क्षेत्र की स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव के लिए 9.5 लाख रुपये का ठेका दिया गया है। नई एजेंसी ने एक जून से अपना काम संभाल लिया है। सोमवार को नगरपालिका प्रधान अंकित जैलदार की अगुवाई में स्ट्रीट लाइट सुधार कार्य की विधिवत शुरुआत हुई। इस अवसर पर पार्षद जगदीश रायका, अमित कुमार, प्रतिनिधि राजीव यादव, सचिन राणा, जेई संजीव धीमान, सुपरवाइजर अमित राणा और एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रधान अंकित जैलदार और जेई संजीव धीमान ने बताया कि पुराने ठेके की अवधि समाप्त होने के बाद पिछले कई महीनों से आधे शहर की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी थीं, जिससे नगरपालिका को रखरखाव पर भारी खर्च करना पड़ रहा था। अब द संगम कोऑपरेटिव एजेंसी को सालाना रखरखाव का ठेका प्रदान किया गया है।
नगरपालिका क्षेत्र में रेलवे रोड, श्री कपिल मुनि रोड, सजुमा रोड, मटौर रोड से झीमर बस्ती तक 250 से अधिक स्ट्रीट लाइट प्वाइंट्स चिन्हित हैं। पहले लगाए गए कुछ नए प्वाइंट्स पर भी रखरखाव के अभाव में लाइटें बंद हो गई थीं। हाल ही में आई आंधी के कारण कई लाइटों के तार और प्वाइंट्स ढीले हो गए थे, जिससे लाइटें बंद हो गईं और शाम होते ही अंधेरा छा जाता था। इससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नयी एजेंसी के काम संभालने के बाद बंद पड़ी सभी लाइटों को शीघ्र ही चालू किया जाएगा।