Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

400 पार का नारा भाजपा की सबसे बड़ी भूल : दुष्यंत चौटाला

झज्जर, 19 अप्रैल (हप्र) लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देना भाजपा की बड़ी भूल है। वास्तविक स्थिति यह है कि शुक्रवार को राजस्थान में हुए पहले चरण के रुझान में भाजपा एक दर्जन से भी अधिक सीटों पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

झज्जर, 19 अप्रैल (हप्र)

लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देना भाजपा की बड़ी भूल है। वास्तविक स्थिति यह है कि शुक्रवार को राजस्थान में हुए पहले चरण के रुझान में भाजपा एक दर्जन से भी अधिक सीटों पर बुरी तरह से हार रही है। यह कहना है जजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का। शुक्रवार को चौटाला झज्जर पहुंचे और यहां पत्रकारों के बीच भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 400 पार का नारा भाजपा की बड़ी गफलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा को भूलना नहीं चाहिए कि अपने समय में स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया का नारा दिया था लेकिन अपनी सीट तक नहीं बचा पाई थी।

उन्होंने कांग्रेस पर भी तीखे प्रहार किए और कहा कि इतना समय बीत जाने के बावजूद कांग्रेस अपनी सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही। कांग्रेस का अंतर्कलह ही उसे को पतन की ओर ले जा रहा है।

दुष्यंत ने कहा कि जजपा ने पूरी मजबूती के साथ पांच उम्मीदवार उतार दिए हैं और शीघ्र ही अन्य भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार न केवल जजपा की बड़ी जीत होगी बल्कि 2019 की तुलना में वोट प्रतिशत भी बढ़ेगा।

Advertisement
×