बस में मिले बैग को रोडवेज कर्मियों ने मालिक को लौटाया
यमुनानगर, 5 जून (हप्र) ईमानदारी अभी जिंदा है, इसका प्रमाण है हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी जिन्होंने बस मे मिले बैग को उसके मालिक तक पहुंचा दिया। जानकारी के मुताबिक तीन-चार दिन पहले कुरुक्षेत्र से यमुनानगर आ रही यमुनानगर डिपो की...
Advertisement
यमुनानगर, 5 जून (हप्र)
ईमानदारी अभी जिंदा है, इसका प्रमाण है हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी जिन्होंने बस मे मिले बैग को उसके मालिक तक पहुंचा दिया। जानकारी के मुताबिक तीन-चार दिन पहले कुरुक्षेत्र से यमुनानगर आ रही यमुनानगर डिपो की एक बस में एक बैग परिचालक श्रीकांत को मिला। इस बैग बारे यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। श्रीकान्त ने बैग को बुकिंग ब्रांच में जमा करवा दिया। बुकिंग ब्रांच में सब इंस्पेक्टर जयकुमार, ड्यूटी इंस्पेक्टर भीम सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बैग खोला तो उसमें लैपटॉप, आधार कार्ड व अन्य सामान था। बैग से मिले फोन नंबर पर संपर्क किया तो बैग बिहार के भागलपुर निवासी अनूप राज का निकला। अनूप राज कुरुक्षेत्र पेपर देने आया था और बस में बैग भूल गया था। बैग में मिली सभी चीजों की सत्यता के बाद अनूप को बैग को सौंप दिया गया।
Advertisement
Advertisement
×