महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में निकली यात्रा का जोरदार स्वागत
समालखा, 5 अप्रैल (निस)
महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन में निकली हरियाणा धम्म यात्रा शनिवार शाम जीटी रोड स्थित गुरु रविदास मंदिर में पहुंची जहां गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के तत्वावधान में समाज के गणमान्य लोगों ने धम्म यात्रा मे शामिल भंते विनयशील महाथेरो व भंते डाॅ. बीपी विनय का फूल मालाओं से स्वागत किया।
गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हरियाणा धम्म यात्रा के संचालक भंते विनयशील महाथेरो व भंते बीपी विनय ने बताया कि बिहार के गया में स्थित महाबोधि महाविहार भारत के ही नहीं विश्वभर के बौद्ध अनुयायियों की आस्था का केंद्र है। लेकिन वहां की सरकार का संरक्षण प्राप्त चार हिन्दू ब्राह्मणों ने कब्जा किया हुआ है, जिसे मुक्त कराने के लिए विश्व रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल से महाबोधि महाविहार को ब्राह्मण मुक्त कराने के लिए मुक्ति रथ यात्रा शुरू होगी, जो 12 मई, 2025 बुध पूर्णिमा के दिन ज्ञान स्थली बौद्ध गया पर संपन्न होगी।
इससे पहले गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के परिसर मे भंते विनयशील माहथेरो व भंते डॉक्टर बीपी विनय व अन्य यात्रियों ने संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर गुरु रविदास समाज कल्याण सभा के प्रधान राजेंद्र सिंह, पूर्व प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा, रामवीर सरोहा, सुरेंद्र भापरा, पूर्व पार्षद राजेश दहिया, राजकुमार नंबरदार, पालेराम, रणधीर, सरदार समर सिंह, मास्टर धर्म सिंह, रामबाबू, रामेहर, रामनिवास नरवाल, रामकुमार जौरासी, शीतला प्रसाद व शीला देवी आदि मौजूद रहे।