Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पानी पर विपक्ष की राजनीित से चढ़ा पारा, जजपा पहुंची राजभवन

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू) जननायक जनता पार्टी (जजपा) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सुबह हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला और उन्हें प्रदेश में पेयजल संकट के बारे में अवगत करवाया। वहीं शाम को जजपा नेता पंजाब के राज्यपाल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में मंगलवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपता जजपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल।
Advertisement

चंडीगढ़, 20 मई (ट्रिन्यू)

जननायक जनता पार्टी (जजपा) का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सुबह हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिला और उन्हें प्रदेश में पेयजल संकट के बारे में अवगत करवाया। वहीं शाम को जजपा नेता पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मिले और उन्हें हरियाणा में गहराए जल संकट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जजपा नेताओं ने दोनों प्रदेशों के राज्यपालों को इस पेयजल संकट का तुरंत समाधान करने एवं भाखड़ा, एसवाईएल को लेकर ज्ञापन सौंपे।

Advertisement

राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने के उपरांत राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ़ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पेयजल संकट गहराया हुआ है और लोगों को पीने के पानी के लाले पड़े हैं। चौटाला ने कहा कि पंजाब सरकार ने पहले एसवाईएल और अब भाखड़ा का पानी न देकर हरियाणा की जनता के हितों से साथ धोखा किया है। वहीं हरियाणा की भाजपा सरकार एसवाईएल का पानी लाना तो दूर भाखड़ा का पानी भी नहीं ला पा रही है। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदेश के राज्यपाल इस गंभीर मसले पर तुरंत संज्ञान लें।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दोनों राज्य के राज्यपाल जल से जुड़े गंभीर मसले को तुरंत संज्ञान में लें। उन्होंने कहा कि पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा का पानी नहीं मिलना मुख्यमंत्री नायब सैनी की विफलता को दर्शाता है। चूंकि सर्वदलीय बैठक के बावजूद भी सीएम बाधित पानी सप्लाई को दुरुस्त नहीं करवा पाए। दुष्यंत ने कहा कि आज प्रदेश के सात जिलों के करीब 200 जलघर सूखे पड़े हैं। इसे सार्वजनिक तौर पर सीएम ने भी माना है।

उन्होंने कहा कि पंजाब से हरियाणा का पानी लेने में हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई। दुष्यंत ने कहा कि भाखड़ा ब्यास बोर्ड से संबंधित मंत्रालय के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल को पैरामिलिट्री भेजकर बीबीएमबी का कंट्रोल लेना था। इतना ही नहीं, अगर पंजाब अतिरिक्त पानी ले रहा है तो कोर्ट से तारीख पर तारीख क्यूं ली गई। चूंकि 21 मई से तो नया वाटर ईयर ही शुरू हो जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि टेल तक पानी पहुंचाने की बात करने वाली भाजपा सरकार के गैर-जिम्मेदार रवैये के कारण 2020 से भाखड़ा ब्यास बोर्ड में हरियाणा का सदस्य नियुक्त नहीं हो पाया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार नियमों को समझे बिना टेक्निकल की जगह मैकेनिकल सदस्य भेज रही है, जल बंटवारे को लेकर नियुक्त होने वाले इंजीनियर की नियुक्ति में भी देरी हुई और उसके बाद पंजाब सरकार उसे ऑफिस ज्वाइन नहीं करने देती, इन सब का फायदा पंजाब ने उठाया है। राज्यपालों से मिलने वाले जजपा प्रतिनिधिमंडल में जजपा प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा, जजपा प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला, वरिष्ठ नेता डॉ़ केसी बांगड़, राजेंद्र लितानी, पूर्व विधायक अमरजीत ढांडा आदि शामिल थे।

इनेलो आज देगी राजभवन में दस्तक

इनेलो का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को हरियाणा के राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल व रानियां विधायक अर्जुन चौटाला के अलावा कई वरिष्ठ नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहेंगे। अभय चौटाला का कहना है कि हरियाणा सरकार की कोताही की वजह से प्रदेश के लोग पीने के पानी को भी वंचित हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दखल देकर तुरंत हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाना चाहिए। उनका कहना है कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसवाईएल मुद्दे पर हरियाणा के पक्ष में दिए गए फैसले को भी लागू करवाए ताकि नहर का निर्माण हो सके।

Advertisement
×