धरे रह गये लूट के मंसूबे, आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 18 फरवरी (हप्र) थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला रोहतक के गांव सुनारिया खुर्द निवासी अजय उर्फ बाबा के रूप में हुई...
Advertisement
रेवाड़ी, 18 फरवरी (हप्र)
थाना सदर रेवाड़ी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला रोहतक के गांव सुनारिया खुर्द निवासी अजय उर्फ बाबा के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों की पहचान भूपेन्द्र निवासी झज्जर व सोनू निवासी झज्जर हुई। उनसे एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया था की वह अपने साथी जिला रोहतक के गांव सुनारिया खुर्द निवासी अजय उर्फ बाबा के साथ मिलकर लूट की योजना के मंसूबे से आए थे। पुलिस ने सोमवार को अजय उर्फ बाबा को भी गिरफ्तार कर लिया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Advertisement
Advertisement
×