हांसी रोड से घिरावठी की ढाणी तक 43 लाख से पक्का होगा खेतों का रास्ता : कपूर सिंह वाल्मीकि
भिवानी, 6 जून (हप्र)
गांव लोहारी जाटू में हांसी रोड से घिरावठी की ढाणी तक खेतों का रास्ता पक्का करने का काम शुरू हो गया है जिसका शुभारंभ विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने किया। उन्होंने बताया कि पहले चरण में करीब 43 लाख रुपये से 25 किले दूरी तक रास्ता तैयार किया जाएगा। उसके बाद आगे का रास्ता पक्का करवाए जाने का प्रस्ताव तैयार होगा। विधायक ने वहां मौजूद किसानों का मुंह मीठा करवाया। किसानों ने बाकी बचे रास्ते को पक्का करवाए जाने को लेकर विधायक वाल्मीकि को मांगपत्र सौंपा। विधायक ने बाकी बचे रास्ते का शीघ्र एस्टिमेट बनवाकर पास करवाए जाने का आश्वासन दिया। किसानों ने बताया कि उस रास्ते पर करीब 300 परिवारों के खेत लगते हैंं, जो रोजाना इसी कच्चे रास्ते से अपने खेतों में आते व जाते हैं। बारिश के दिनों में इस कच्चे रास्ते से किसानों का आना-जाना बेहद कठिनाई से भरा हो जाता है, क्योंकि बारिश के दिनों में इस कच्चे रास्ते पर कहीं 3 तो कहीं साढ़े 3 फुट गहरे व 10 फुट लंबे गड्डे बन जाते हैं। जिनसे उनके ट्रैक्टर व बाइक निकलने में बेहद कठिनाई होती है। अब रास्ता पक्का होने के बाद किसानों को अपने खेतों में आने व जाने में सहुलियत हो जाएगी।
विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने कहा कि सार्वजनिक कार्यो के लिए सरकारी खजाने पूरी तरह से लबालब हैं। बशर्ते लोग सार्वजनिक कार्य लेकर आएं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवा रही है। पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बवानीखेड़ा हलके के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बवानीखेड़ा कस्बे के साथ साथ जितने भी ग्रामीण इलाके हैं, उनमें विकास कार्यो की कमी नहीं रहने दी जाएगी। खासकर किसानों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है।