Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

माइनिंग बंद होने से टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हुआ : विज

अम्बाला, 27 जुलाई (हप्र) अम्बाला छावनी में टांगरी नदी के दूसरे किनारे पर नया तटबंध बनाने के बारे में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नदी में माइनिंग न होने की वजह से टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हो गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला, 27 जुलाई (हप्र)

अम्बाला छावनी में टांगरी नदी के दूसरे किनारे पर नया तटबंध बनाने के बारे में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नदी में माइनिंग न होने की वजह से टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हो गया है। पहले माइनिंग होती थी मगर 15 वर्षों से बंद है। इस कारण पीछे से आ रही रेत हर साल नदी में जमती जा रही है। हाल ही में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ टांगरी नदी का मुआयना किया है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था कि नदी को गहरा किया जाए और नदी के दूसरी ओर भी तटबंध बनाया जाए ताकि नदी के साथ लगती कालोनियां जैसे कि इंडस्ट्री एरिया, रामपुर-सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम एवं अन्य को बचाया जा सके। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित उद्योगपत्तियों द्वारा टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई है।

‘कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी’

अनिल विज ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर तंज कसते हुए कहा- ‘कांग्रेस का अपना ही गठबंधन नहीं है, कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि हुड्डा साहब को हरियाणा की जनता दो बार आईना दिखा चुकी है, इनका तो अपना गठबंधन हो जाए, वहीं बहुत है। सैलजा, सुरजेवाला व किरण चौधरी पूर्व को जा रहे हैं और हुड्‌डा साहिब दक्षिण में जा रहे हैं। इनका अपना ही गठबंधन नहीं है और यह खुद ही टूटे हुए हैं।

Advertisement
×