माइनिंग बंद होने से टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हुआ : विज
अम्बाला, 27 जुलाई (हप्र)
अम्बाला छावनी में टांगरी नदी के दूसरे किनारे पर नया तटबंध बनाने के बारे में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि नदी में माइनिंग न होने की वजह से टांगरी नदी का लेवल ऊंचा हो गया है। पहले माइनिंग होती थी मगर 15 वर्षों से बंद है। इस कारण पीछे से आ रही रेत हर साल नदी में जमती जा रही है। हाल ही में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ टांगरी नदी का मुआयना किया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था कि नदी को गहरा किया जाए और नदी के दूसरी ओर भी तटबंध बनाया जाए ताकि नदी के साथ लगती कालोनियां जैसे कि इंडस्ट्री एरिया, रामपुर-सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम एवं अन्य को बचाया जा सके। गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित उद्योगपत्तियों द्वारा टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की गई है।
‘कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी’
अनिल विज ने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा- ‘कांग्रेस का अपना ही गठबंधन नहीं है, कांग्रेस टुकड़ों-टुकड़ों में बंटी है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री विज ने कहा कि हुड्डा साहब को हरियाणा की जनता दो बार आईना दिखा चुकी है, इनका तो अपना गठबंधन हो जाए, वहीं बहुत है। सैलजा, सुरजेवाला व किरण चौधरी पूर्व को जा रहे हैं और हुड्डा साहिब दक्षिण में जा रहे हैं। इनका अपना ही गठबंधन नहीं है और यह खुद ही टूटे हुए हैं।