15 अगस्त 2024 तक 5 साल पूरे करने वाले निगम कर्मियों की नौकरी होगी सुरक्षित : आयुष सिन्हा
यमुनानगर,1 मई (हप्र)
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बृहस्पतिवार को जॉब सिक्योरिटी एक्ट के तहत गठित कमेटी की बैठक ली। निगम में 15 अगस्त 2024 तक 5 साल पूरे करने वाले अनुबंधित कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कमेटी को निर्देश दिए कि अगस्त 2024 तक 5 साल पूरे करने वाले हर अनुबंधित कर्मचारी की नौकरी सुरक्षित करने के लिए यूएलबी को डाटा भेजा जाए। इसके अलावा जिन कर्मचारियों के निगम में अगस्त 2024 तक 5 साल पूरे नहीं हैं, लेकिन वह कर्मचारी किसी अन्य सरकारी विभाग में भी कार्य करके आए हैं और दोनों स्थानों पर काम करने की अवधि 5 साल से अधिक है। ऐसे कर्मचारी से अन्य विभाग में कार्य करने की अवधि का प्रमाण पत्र लेकर स्पष्टीकरण के लिए यूएलबी को भेजा जाएगा। कमेटी ने जानकारी दी कि नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी में कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत लगभग 271 कर्मचारी सेवारत हैं। 65 कर्मचारी अगस्त 2024 तक बिना ब्रेक 5 साल से अधिक समय से सेवारत है। जॉब सिक्योरिटी एक्ट के तहत इनकी नौकरी सुरक्षित होना तय है। दस कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्होंने बीच में ब्रेक लिया या एक पद से दूसरे पद में परिवर्तित हुए, जबकि 196 कर्मचारियों ने 15 अगस्त 2024 तक 5 साल पूरे नहीं किए। इनके अलावा पार्ट-2 पॉलिसी के 12 कर्मचारी भी सेवारत हैं। बैठक में अतिरिक्त निगम आयुक्त अशोक कुमार, वरिष्ठ लेखा अधिकारी कृष्ण जैन, अनुभाग अधिकारी राकेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, कार्यालय अधीक्षक तेजिंदर कौर, सचिन कुमार व दिनेश आदि मौजूद रहे।