Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जनता के लिए 24 घंटे खुले हैं द्वार, विकास प्राथमिकता : हरविंद्र कल्याण

1. 65 करोड़ से घोघड़ीपुर से पिंगली तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
करनाल में विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को सड़क का शिलान्यास करते हुए। -हप्र
Advertisement

करनाल, 3 जून (हप्र)

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को गांव घोघड़ीपुर से पिंगली, करनाल तक बनने वाली सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। सड़क बनाने में लगभग 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत आएगी, जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने ग्रामीणों का उनके स्नेह और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि घोघड़ीपुर से पिंगली तक एक सुगम सड़क का निर्माण क्षेत्र के ग्रामीणों की एक लंबे समय से चली आ रही मांग थी। इस सडक़ के निर्माण से विशेष रूप से घोघड़ीपुर गांव व आसपास के किसानों और ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कल्याण ने कहा जनता के लिए उनके द्वार 24 घंटे खुले हैं। हलके का विकास उनकी प्राथमिकता है। आने वाले समय में न केवल लंबित कार्यों को पूरा कराया जाएगा बल्कि लोगों की जरूरत अनुसार नए कार्य भी किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता महसूस होने पर सीधे उनसे संपर्क करने का आग्रह किया और उन्हें अपनी निरंतर सेवा और सहयोग का आश्वासन दिया।

कल्याण ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास की सभी संभावनाओं पर कार्य कर रही है। राजकीय स्कूलों का अपग्रेडेशन, बरसाती पानी की निकासी का समुचित प्रबंधन, व्यायामशालाओं का निर्माण व खेल सुविधाओं में विस्तार, पक्की गलियों व नालियों का निर्माण तथा ग्रामीण क्षेत्र में आमजन के लिए बेहतर सड़कों का निर्माण करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, भाजपा महामंत्री सतबीर गोस्वामी, जिला सचिव मंजू खैची, सरपंच संगीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×