Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वोट डालने गया था परिवार, चोर घर से ले उड़े 10 लाख के गहने

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र) धारूहेड़ा की नीलगिरी कॉलोनी से वोट डालने के लिए नारनौल गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर लगभग 10 लाख के गहने व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि 6...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)

Advertisement

धारूहेड़ा की नीलगिरी कॉलोनी से वोट डालने के लिए नारनौल गए परिवार के घर का ताला तोड़कर चोर लगभग 10 लाख के गहने व कुछ नकदी चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व लड़के की शादी हुई थी। शादी के गहने घर पर ही रखे हुए थे। समाचारों के अनुसार नीलगिरी कॉलोनी के रामकिशन ने बताया कि उनका पैतृक गांव जिला महेन्द्रगढ़ का गांव राताकलां है।

25 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान वे मतदान करने के लिए वह और उसका पूरा परिवार राताकलां गया था। मतदान करने के बाद जब वे वापस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रामकिशन ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रदीप उसके साथ ही रहता है। 6 माह पूर्व उसके बेटे की शादी हुई थी।

बहू के लिये बनवाये शादी के गहने घर में ही रखे हुए थे।

परिवार वालों के मुताबिक चुराये गये गहनों की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। घर का ताला तोड़कर चोर ये सभी गहने व हजारों रुपये चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
×