सनौली खुर्द में बदहाल पुराना हरिद्वार रोड एक करोड़ से होगा गड्ढा मुक्त
पानीपत, 28 मार्च (हप्र)
पानीपत में नेशनल हाईवे 709 एडी नया बना तो गांव सनौली खुर्द के पास से बाईपास होकर गया, जबकि पहले हरिद्वार हाईवे सनौली खुर्द के अंदर से होकर गुजरता था। सनौली खुर्द अड्डा से बापौली व सनौली खुर्द ब्लाकों के दर्जनों गांवों के लोगों का आना-जाना होता है। नेशनल हाईवे 709 एडी करीब दो साल पहले चालू हो गया तो सनौली खुर्द के अंदर से होकर जाने वाले पुराने हरिद्वार रोड की किसी ने सुध नहीं ली। इसके चलते करीब दो साल से इस करीब ढाई किमी की सड़क के हालात बदहाल हैं। सनौली खुर्द ही नहीं बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को इस बदहाल सड़क के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अब इस बदहाल सड़क के हालात अब सुधरने वाले हैं। इस 2400 मीटर लंबी सड़क को पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनवाया जाएगा। इस सड़क को बनाने का टेंडर गौरव ठेकेदार को मिला है और करीब 10 दिन में ही सड़क को बनाने का काम शुरू हो जाएगा। यह सड़क नेशनल हाईवे 709 एडी के पास झांबा बस्ती से शुरू होकर गांव सनौली खुर्द के अड्डे से होते हुए नेशनल हाईवे 709 एडी में ही कारगिल शहीद की प्रतिमा के पास जाकर मिलेगी।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ रविंद्र कादियान ने बताया कि करीब एक करोड रुपये की लागत से इस 2400 मीटर सड़क को तारकोल व बजरी से बनाया जाएगा। इसका टेंडर हो चुका है और 10-11 दिनों में ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।