प्रदेश में बिजली-पानी के हालात खराब : दुष्यंत चौटाला
हिसार, 27 अप्रैल (हप्र)
आने वाला समय जननायक जनता पार्टी का होगा। जजपा कार्यकर्ता दिन रात मेहनत करके पार्टी का प्रचार करें और संगठन को और ज्यादा मजबूत बनाएं। यह बात पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज अर्बन एस्टेट स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए कही।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार में रहते हुए उन्होंने हिसार के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी थी। हिसार शहर में करोड़ों रुपये विकास पर खर्च किए गए थे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार जिले में जो पुलों का जाल बिछाया गया है, उसमें जजपा की बड़ी भूमिका रही है। पहले तो उन्होंने लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलों की योजनाओं को तैयार करवाया और जब सरकार में भागीदारी हुई तो पीडब्ल्यूडी मंत्री के नाते इन प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का काम किया। इन सुविधाओं का आज जनता को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हिसार शहर को और ज्यादा विकसित करवाने के लिए उन्होंने ऐलीवेटिड रोड के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करवाया था और 750 करोड़ की राशि भी मंजूर करवाई थी लेकिन जजपा के सरकार से अलग होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर कोई काम नहीं हुआ और इसे रद्दी की टोकरी में डालने की तैयारी चल रही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में वाटर इमरजेंसी जैसे हालत हो गए हैं। जहां गांवों में पेयजल का भारी संकट है, वहीं शहरी क्षेत्रों में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। गांवों के जहां जलाशय व जोहड़ सूखे हुए हैं, वहीं शहरी क्षेत्रों के जलघरों में पानी नहीं है। लोगों को पानी के टैंकर खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली व्यवस्था का भी बुरा हाल है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो पहले ही बिजली के हालात काफी खराब थे और अब तो शहरी क्षेत्रों में भी बिजली संकट बना हुआ है।